टोक्यो में हमारे सितारे : स्विमिंग में माना पटेल पर नजरें, जानें गेम का भारतीय इतिहास

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 02:54 PM (IST)

जालन्धर : स्विमिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में भारत से 3 स्विमर टोक्यो ओलिम्पिक जाएंगे। साजन प्रकाश, श्रीहरि के अलावा यूनिवर्सिटी प्लेस कोटा से पहली बार भारतीय स्विमर माना पटेल ने ओलिम्पिक में जगह बनाई है।

माना पटेल


18 मार्च 2000
अहमदाबाद, गुजरात
--
विजेता
साऊथ एशिया गेम्स में 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज
वुमैंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक में लेंगी हिस्सा, 1.02.36 मिनट का रिकॉर्ड

मैं वास्तव में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए रोमांचित, विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह एक वास्तविक एहसास है और मैं ओलिम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगी। -माना पटेल

जिम में गिरने से टूट गया था टखना, अब नाम है राष्ट्रीय रिकॉर्ड


60वें नैशनल स्कूल गेम्स (2015) की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ स्वर्ण पदक जीतने वाली माना ने इसी साल ओलिम्पिक गोल्ड क्वैस्ट में जगह बनाई। अभी उनके नाम 50, 100 और 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में नैशनल रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था। 2017 में उनके बाएं कंधे में चोट आ गई। वह इससे उभरी तो 2019 में जिम में गिरने से टखने पर चोट लगवा बैठी। लॉकडाऊन में उन्होंने अपनी बॉडी पर काम किया। मैडिटेशन से वह और मजबूत हुईं। अहमदाबाद के उदगाम स्कूल फॉर चिल्ड्रन से पढ़ाई करने वाली माना ने कमलेश नानावती से शुरूआती कोचिंग ली। अब वह मुंबई के ग्लेनमार्क एक्वाटिक फाऊंडेशन में पीटर कार्सवेल से ट्रेनिंग ले रही हैं।

श्रीहरि नटराज  


16 जनवरी 2001
बेंगलुरु, कर्नाटक
--
विजेता
साऊथ एशियन गेम्स में 4 गोल्ड
50, 100, 200 मीटर बैकस्ट्रोक, 4 गुणा 100 मीटर मैडले रिले
-मैंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक में लेंगे हिस्सा, 53.63 सैकेंड का रिकॉर्ड

मार्शल आर्ट्स से स्विमिंग में आए श्रहरि
जुलाई 2019 में हुई सीनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में 2 नैशनल रिकॉर्ड बनाकर श्रीहरि चर्चा में आए थे। इससे पहले वह 2017 एशियन इंडोर में हिस्सा ले चुके थे। श्रीहरि ने मार्शल आट्र्स में भी हाथ आजमाया। वह तुर्कमेनिस्तान में हुई मार्शल आट्र्स गेम्स में हिस्सा ले चुके हैं।

साजन प्रकाश


14 सितंबर 1993
इदुक्की, केरला
--
विजेता
साऊथ एशिया गेम्स में 3 गोल्ड
नैशनल गेम्स में 6 गोल्ड, 2 सिल्वर
-मैंस 200 मीटर बटरफ्लाई में लेंगे हिस्सा, 1.53.20 मिनट का रिकॉर्ड

मां है इंटरनैशनल एथलीट, बेटे ने भी कमाया नाम
27 साल के साजन प्रकाश स्विमिंग में अपनी उपलब्धियों के कारण केरल पुलिस में तैनात हैं। उन्हें यहां तक पहुंचाने में उनकी मां वी.जे.शांतिमोल का सराहनीय योगदान रहा। शांतिमोल भारतीय एथलीट रही हैं जोकि देश-विदेश के इवैंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं। 2015 में साजन नैशनल गेम्स में 6 गोल्ड और 3 सिल्वर जीतकर चर्चा में आए थे।

ओलिम्पिक में स्विमिंग
8 इवैंट्स में 878 स्विमर्स पदक के लिए आमने-सामने होंगे।

स्विमिंग का भारतीय इतिहास


भारतीय स्विमर्स पिछले 5 सालों से बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। एशियाई गेम्स, जूनियर्स चैम्पियनशिप, मलेशिया ओपन में भारतीय स्विमर्स रिकॉर्ड बना चुके हैं। भारत के 50 और 100 मीटर फ्री स्टाइल के रिकॉर्ड वीरधवल खाड़े के नाम पर हैं लेकिन वह ओलिम्पिक में खेल नहीं रहे हैं। श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश लगभग सभी स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं, और रिकॉर्ड बना रहे हैं। महिलाओं में पहली बार माना पटेल ने ओलिम्पिक में जगह बनाई है।

Content Writer

Jasmeet