Asian Games 2018: भारत ने हांगकांग को 26-0 से रौंदकर 86 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 04:13 PM (IST)

जकार्ताः भारतीय पुरुष हाकी टीम ने एशियाई खेलों के पूल बी मैच में आज यहां हांगकांग को 26-0 से रौंदकर अंतरराष्ट्रीय हाकी में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच की गहरी खाई साफ नजर आ रही थी। भारत ने इस दौरान अपने सबसे बड़ी जीत के 86 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा जब उसने अमेरिका को ओलंपिक में 24-1 से हराया था। अंतरराष्ट्रीय हाकी में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने 1994 में समोआ को 36-1 से हराया था। भारत के दबदबे का अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता है कि जब मैच खत्म होने के सात मिनट बचे थे तब टीम ने गोलकीपर को मैदान से हटा लिया।

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत और 45वें नंबर की टीम हांगकांग के बीच इस मुकाबले के पहले से ही एकतरफा होने की उम्मीद की जा रही थी। भारत की ओर से रूपिंदरपाल सिंह (तीसरे, पांचवें, 30वें, 45वें और 59वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें, 52वें, 53वें, 54वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (दूसरे, 32वें, 35वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई। मनप्रीत सिंह (तीसरे, 17वें मिनट), ललित उपाध्याय (17वें, 19वें मिनट), वरूण कुमार (23वें और 30वें मिनट) ने दो-दो जबकि एसवी सुनील (सातवें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (14वें मिनट), मनदीप सिंह (21वें मिनट), अमित रोहिदास (27वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (48वें मिनट), चिंगलेनसाना सिंह (51वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (53वें मिनट) और सुरेंदर कुमार (55वें मिनट) ने एक-एक गोल किए। 

भारत ने तेज शुरुआत की और पहले पांच मिनट में ही चार गोल दाग दिए। पहले क्वार्टर के बाद भारतीय टीम 6-0 से आगे थी जब मध्यांतर तक उसकी बढ़त 14-0 हो गई। इससे पूर्व भारत ने अपने पहले पूल मैच में मेजबान इंडोनेशिया को भी 17-0 से हराया था। लगभग पूरा खेल हांगकांग के हाफ में खेला गया और भारतीय कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पूरे मैच के दौरान कोई चुनौती नहीं मिली। हांगकांग के गोलकीपर माइकल चुंग अगर तीसरे क्वार्टर में कुछ अच्छे बचाव नहीं करते तो भारत की जीत का अंतर और अधिक होता। श्रीजेश ने पहले हाफ जबकि कृष्ण बहादुर पाठक ने दूसरे हाफ में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। भारत अगले मैच में शुक्रवार को जापान से भिड़ेगा। 

Rahul