भारत ने कोरिया को महिला एशिया कप सुपर चार मुकाबले में 4-2 से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 07:03 PM (IST)

हांगझोउ (चीन) : भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को यहां एशिया कप के सुपर चार चरण के अपने पहले मैच में कोरिया को 4-2 से हराया। 

पूल बी में सात अंक के साथ शीर्ष पर रहे भारत के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (दूसरे मिनट), संगीता कुमारी (33वें मिनट), लालरेमसियामी (40वें मिनट) और रुतुजा ददासो पिसल (59वें मिनट) ने गोल दागे। कोरिया की ओर से दोनों गोल यूजिन किम (33वें और 53वें मिनट) ने किए। भारत अपने अगले मैच में बृहस्पतिवार को चीन से भिड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News