श्रीलंका को हराकर भारत मिश्रित टीम बैडमिंटन के नॉकआउट चरण में

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 04:08 PM (IST)

बर्मिंघम : भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 3.0 से हराया। पाकिस्तान को 5.0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने मिश्रित युगल में सचिन डियास और टी हेंडाहेवा को 21.14, 21.9 से हराकर भारत को 1.0 से बढत दिलाई। 

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने कंधे की चोट से उबरने के बाद पहला मैच खेलते हुए निलुका करूणारत्ने को 21.18, 21.5 से शिकस्त दी। आकृषि कश्यप ने सुहासनी विदानागे को 21.3, 21.9 से हराया। भारत पुरूष युगल और महिला युगल मैच भी खेलेगा। आखिरी लीग मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

Content Writer

Jasmeet