साल 2006 के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के 5वें मैच में 8 विकेट से हराया। इस मैच को भारत ने 126 गेंदें शेष रहते जीता। इसी के साथ साल 2006 के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत हासिल की। 2006 में भारत ने पाकिस्तान को 105 गेंदें शेष रहते हराया था। इस तरह भारत ने अपना ही 12 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ा।

गेंदें शेष रहने के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत-

2018- 126 गेंदें
2006- 105 गेंदें
1997- 92 गेंदें

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना शायद पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ा। उन्होंने 5 ओवरों में के अंदर अपने दो विकेट गंवा लिए थे। इसके बाद शोएब मलिक और बाबर अजम ने पारी को संभाला, लेकिन वह भी टीम का स्कोर कुछ खास नहीं कर पाए। पाकिस्तान टीम ने 43.1 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवा लिए थे और स्कोर था 162।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) ने मैच जीताऊ पारियां खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। इनके बाद अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने इस मैच को 29 ओवरों में ही जीत लिया।

Mohit