भारत को मिल सकता है डायमंड लीग की मेजबानी का मौका

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 06:37 PM (IST)

जकार्ताः आईएएएफ के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने आज कहा कि भारत को एथलेटिक्स की डायमंड लीग की मेजबानी का मौका मिल सकता है क्योंकि ट्रैक एवं फील्ड के स्टार खिलाडिय़ों वाली यह प्रतियोगिता दुनिया के सभी प्रमुख शहरों में ले जाने की जरूरत है। यहां चल रहे एशियाई खेलों के लिए आए को ने बातचीत के दौरान भारत में डायमंड लीग के आयोजन की संभावना को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘डायमंड लीग या अन्य वैश्विक प्रतियोगिताएं हमेशा से यूरोपीय देशों तक सीमित रही हैं। हम वह ताकत बनाए रखना चाहते हैं लेकिन हमें सुनिश्चित करना होगा कि एशिया में दिल्ली, तोक्यो, बीजिंग जैसे बड़े प्रमुख शहर हमारे खेलों की मेजबानी करें।’’ 

डायमंड लीग 14 चरण वाली सीरीज है जिसमें शीर्ष खिलाड़ी भारी भरकम पुरस्कार राशि और अंकों के लिए भाग लेते हैं। प्रतियोगिता की शुरूआत 2010 में हुई। इसके आयोजन का मकसद गोल्डन लीग की जगह लेना और खेल को यूरोप के बाहर ले जाना था। इसलिए प्रतियोगिता के प्रायोजकों के साथ आईएएएफ के अनुबंध के खत्म होने के करीब पहुंचने के साथ इसे नये शहरों में ले जाने के लिए चर्चाएं की जा रही हैं। दो बार के ओलंपिक चैंपियन ने कहा, ‘‘हमारा डायमंड लीग अनुबंध के साथ एक और साल बचे हैं। इस समय चर्चाएं की जा रही हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारी वैश्विक प्रतियोगिताएं दुनिया भर में फैलें। मैं खेल का आयोजन बड़ी आबादी वाले देशों, बड़े शहरों में होते देखना चाहता हूं।’’   

IAAF के अध्यक्ष सेबेस्टियन को

को ने कहा, ‘‘अगले साल दोहा में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप होग, फिर 2020 में तोक्यो में ओलंपिक खेल और नानजिंग (चीन) में विश्व इंडोर चैंपियनशिप होगी। खेल के लिहाज से अगले चार या पांच साल एशिया पर केंद्रित होंगे।’’ यूरोप के अलावा चीन और कतर जैसे एशियाई देश पहले ही डायमंड लीग की मेजबानी कर रहे हैं। दोनों देश पिछले कई सालों से डायमंड लीग की मेजबानी कर रहे हैं। वर्ष 1980 और 1984 के ओलंपिक खेलों में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले को हिमा दास और नीरज चोपड़ा जैसे भारतीय खिलाडिय़ों के उदय से प्रभावित हैं।          

हिमा हाल में विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की किसी ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहली भारतीय बनी थीं। चोपड़ा ने 2016 में आईएएएफ विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था। उन्होंने 2017 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता और इस साल गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कहा, ‘‘वह (हिमा) काफी प्रभावशाली थीं। मैं वहीं स्टेडियम में था। मुझे पता है कि इसका भारत में क्या असर रहा। यह एक शुभ संकेत है, एथलेटिक्स देश की आबादी के जेहन में जगह बना रहा है। मुझे 2010 का राष्ट्रमंडल खेल याद है, आपके यहां हर दिन स्टेडियम खचाखच भरे रहते थे।’’ को ने कहा, ‘‘मैं भारत को खेल को दुनिया भर में फैलाने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानता हूं और वहां काफी प्रायोजन एवं प्रसारण का बड़ा बाजार है जिसपर हमें काफी काम करना है। यह आईएएएफ का मकसद है।’’          

Rahul