WTC Final से पहले भारत को लगा झटका, चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 04:36 PM (IST)

लंदन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे पर पट्टी बंधी हुई देखी गई जिससे उनके मैच में खेलने पर संश्य पैदा हो गया है।  

वैकल्पिक अभ्यास सत्र में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर अभ्यास के लिए नहीं आए। जबकि रोहित शर्मा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव अभ्यास के लिए पहुंचे। डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल की पूर्व संध्या पर नेट बैटिंग अभ्यास के दौरान रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई और उन्होंने पट्टी लगवा ली। बाद में 35 वर्षीय बल्लेबाज ने बैंडेज उतार दिया। 

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम : 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन विकेटकीपर) 

स्टैंड-बाय खिलाड़ी : सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम : 

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर , स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श और मैथ्यू रेनशॉ 

Content Writer

Sanjeev