विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की पहली हार, पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड को हुआ जबरदस्त फायदा

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 11:09 AM (IST)

क्राइस्टचर्च: टीम इंडिया एक बार फिर कागजी शेर साबित हुई जिसे न्यूजीलैंड की अनुशासित टीम ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में तीन दिन के भीतर सोमवार को यहां सात विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। ऐसे में विश्व टीम चैपिंयन में कीवी टीम को टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बड़ा फायदा हुआ है।


दरअसल, इस श्रृंखला को जीतकर न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक हासिल किए और उसके कुल 180 अंक हो गए हैं। भारत हालांकि वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर 360 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 श्रृंखला 5-0 से जीती थी लेकिन इसके बाद विराट कोहली की टीम को एकदिवसीय श्रृंखला में 0-3 और टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा।
 

गौरतलब है कि भारत के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 36 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम आज सुबह छह विकेट पर 90 रन से आगे खेलने उतरी और सुबह एक घंटे के अंदर ही उसकी दूसरी पारी 124 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शमी को गेंद से चोट लगी और वह गेंदबाजी करने नहीं उतरे जिससे न्यूजीलैंड की राह आसान हो गई। सलामी बल्लेबाजों टाम ब्लंडेल (113 गेंद में 55 रन) और टाम लैथम (74 गेंद में 52 रन) ने पहले विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके आसान जीत की नींव रखी। 
 
ICC टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप पांच टीमें इस प्रकार है.....

टीम  मैच  जीत  हार  ड्रॉ  टोटल अंक
भारत  9   7  2  0  360
ऑस्ट्रेलिया  10  7  2  1  296
न्यूजीलैंड  7  3  4  0  180
इंग्लैंड  9  5  3  1  146
पाकिस्तान  5  2  2  1  140
 

neel