भारत को थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन फाइनल्स में मिला आसान ड्रा

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 06:59 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारत को डेनमार्क के आरहूस में तीन से 11 अक्टूबर तक होने वाले थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन फाइनल्स में आसान ड्रा मिला है। बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) के मुख्यालय कुआलालंपुर में सोमवार को जारी किए गए ड्रा में भारतीय पुरूष टीम को 2016 के चैंपियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ ग्रुप सी में रखा गया है, जबकि महिला टीम को 14 बार के विजेता चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ ग्रुप डी में जगह दी गयी है।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मूल रूप से 16 से 24 मई तक आयोजित होने था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक आयोजित करने का कार्यक्रम बना। ज्यादातर देशों में स्थिति में सुधार नहीं होने पर दूसरी बार इसे स्थागित कर दिया गया।

बीडब्ल्यूएफ के मुख्य परिचालन अधिकारी स्टुअर्ट बोर्री ने कहा- हम इस साल अपने कैलेंडर में कई व्यवधानों को स्वीकार करते हैं, लेकिन हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि बीडब्ल्यूएफ कोविड-19 के हालात पर नजर रख रहा है।

थॉमस कप (पुरुष):
ग्रुप ए: इंडोनेशिया, मलेशिया, हॉलैंड और इंग्लैंड।

ग्रुप बी: चीन, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस।

ग्रुप सी: डेनमार्क, भारत, जर्मनी और अल्जीरिया।

ग्रुप डी: जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और कनाडा

उबेर कप (महिला):
ग्रुप ए: जापान, ताइवान, मिस्र और स्पेन।

ग्रुप बी: कोरिया, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया।

ग्रुप सी: थाईलैंड, डेनमार्क, स्कॉटलैंड और कनाडा।

ग्रुप डी: चीन, भारत, फ्रांस और जर्मनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News