कलाई के जादूगर कुलदीप आैर चहल के दम पर भारत मजबूतः एडम्स

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 07:29 PM (IST)

जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स ने आज यहां कहा कि भारतीय टीम का संतुलन शानदार है इसलिए वे एक साथ दो कलाई के स्पिनरों को खिला रहे हैं जबकि अन्य दूसरी टीमों को एक स्पिनर को खिलाने में संघर्ष करना पड़ रहा है।    

दोनों का अंतिम 11 में रहना भारत के लिए सही
दक्षिण अफ्रीका के साथ हाल ही में खत्म हुई छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को भारतीय टीम ने 5-1 से अपने नाम किया जिसमें युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने 33 विकेट झटके। एडम्स ने कहा, ‘‘ अगर आप हाल के दिनों का क्रिकेट देखेंगे तो यह बल्लेबाजों के पक्ष में है। ऐसे में भारत के लिए यह शानदार है कि अंतिम-11 में दोनों (चहल और कुलदीप) की जगह बन रही है।’’          

टीम दोनों को खिलाने को उत्सुक
उन्होंने कहा, ‘‘ हां, वे कलाई के स्पिनर हैं, लेकिन वे अलग तरह के गेंदबाज हैं। वे गेंद को बल्लेबाज से दूर निकालते हैं और बहुत कामयाब हैं।’’ एडम्स ने कहा, ‘‘ भारतीय टीम दोनों को साथ खिलाने को उत्सुक है और उनका टीम संतुलन इसकी इजाजत भी देता है। कलाई के दो स्पिनर को तो छोडिए अंतिम 11 में बहुत सारी टीमें दो स्पिनरों को भी मौका नहीं दे सकती।’’