डेविस कप: रामनाथन- नागल का जबरदस्त प्रदर्शन, भारत ने पाकिस्तान पर बनाई 2-0 की बढ़त

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 04:23 PM (IST)

 

नूर सुल्तान: रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल के जबरदस्त प्रदर्शन से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के पहले राउंड के मुकाबले में शुक्रवार को 2-0 की बढ़त बना ली। रामकुमार ने पहले एकल मैच में मोहम्मद शोएब को एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया और मात्र 42 मिनट में अपना मुकाबला 6-0, 6-0 से जीत लिया।

दूसरे एकल मैच में नागल ने हुजैफा अब्दुल रहमान को एक घंटे चार मिनट में 6-0, 6-2 से हरा दिया। इस तरह मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान दो मैचों में सिर्फ दो गेम ही जीत सका। भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप इतिहास में यह सातवां मुकाबला है और भारत लगातार सातवीं जीत की ओर अग्रसर है। नूर सुल्तान के नेशनल टेनिस सेंटर के हार्ड कोर्ट पर खेले जा रहे इस मुकाबले में अब शनिवार को शेष तीन मैच खेले जाएंगे।    

neel