कोरोना वायरस के कारण इंडिया ओपन और सैयद मोदी टूर्नामेंट रद्द

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 11:15 AM (IST)

कुआलालम्पुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इंडिया ओपन सुपर 500 और सैयद मोदी अंतररष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। बैंडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोना के कारण गुरुवार को जारी किए नए संशोधित कैलेंडर में इंडिया ओपन सुपर 500 और सैयद मोदी अंतररष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट को शामिल नहीं किया गया है। 

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने भी ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना महामारी के मद्देनजर बीडब्ल्यूएफ से चर्चा के बाद सैयद मोदी अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट और इंडिया ओपन टूर्नामेंट को इस वर्ष रद्द करने का फैसला किया गया है। इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों और हितधारकों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि 2021 में हम एकबार फिर लौटेंगे।' नए कैलेंडर के मुताबिक थॉमस और उबेर कप फाइनल्स 2020 डेनमार्क में तीन से 11 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा और इसके बाद एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर डेनमार्क के ओडेंसे में दो सप्ताह के यूरोपीय चरण के साथ शुरू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News