Asian games 2018 की पदक तालिका में भारत 8वें स्थान पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 10:24 AM (IST)

जकार्ताः एशियाई खेलों के 10वें दिन की पदक तालिका में शीर्ष 10 देशों की स्थिति इस प्रकार रही। 10वें दिन भारतीय कंपाउंड महिला और पुरूष तीरंदाजी टीमों ने सिल्वर मेडल जीता, वहीं पीवी सिंधू चाहे फाइनल में हार गई लेकिन उन्होंने फिर भी इतिहास रच दिया। एशियाई खेलों के फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जू यिंग से हारकर भी उसने भारत के लिए बैडमिंटन एकल में पहला रजत जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। 

पिंकी बलहारा ने कुराश प्रतियोगिता के महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीत लिया जबकि मालाप्रभा यलप्पा जाधव को 52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य मिला। मंजीत सिंह और जिनसन जॉनसन ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में कमाल का प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण और रजत पदक दिला दिए जबकि 100 मीटर की रजत विजेता दुती चंद ने 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया लेकिन 400 मीटर की रजत विजेता हिमा दास फाल्स स्टार्ट के कारण अयोग्य घोषित की गईं।

Mohit