न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया, नन्हे फैन्स ने किया स्वागत, खिंचवाई तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 09:17 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): कंगारुओं को उसी की धरती पर चित कर टेस्ट और वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया ‘मिशन न्यूजीलैंड' दौरे के लिए कीवियों के देश ऑकलैंड पहुंच चुकी है। रविवार को आकलैंड एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। जिसका वीडियो BCCI ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 23 जनवरी को नेपियर में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगे।

कुछ इस अंदाज में हुआ टीम इंडिया का स्वागत, BCCI ने शेयर की वीडियो

नन्हे फैन्स ने किया स्वागत, टी-शर्ट पर लिखा- आई एम कोहली-विरुष्का फैन

विराट कोहली के साथ न्यूजीलैंड पहुंचीं पत्नी अनुष्का शर्मा

टीम इंडिया के खास फैन सुधीर भी पहुंचे न्यूजीलैंड, विराट-अनुष्का के साथ खिंचवाई सेल्फी

कीवियों की सरजमीं पर कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

बता दें कि न्यूजीलैंड में भारत की ये 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है. और कीवियों की सरजमीं पर वनडे में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत ने अब तक एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। आंकड़ों पर गौर करें तो साल 1976 से 2014 के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की धरती पर 34 वनडे मैच खेले हैं, जिनसे भारत ने सिर्फ 10 मैच ही जीते हैं, जबकि 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे।

 

Atul Verma