BAN को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, प्वाइंट टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): विश्व कप में भारत शनिवार को लीड्स के मैदान में अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका से खेलेगा। गतदिवस बर्मिघम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 28 रन से हराया। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में एक और जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 

PunjabKesari
दरअसल, मौजूदा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है टीम इंडिया। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया की अंकतालिका में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल की रेस की बात करें तो पहले से ही भी उम्मीद जताई गई थी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहुंचते की संभावना काफी ज्यादा है। तो आइए एक नजर डालते विश्व कप के 40 मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल में कौन सी टीम कहां है।

PunjabKesari

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News