भारत ने रचा इतिहास, पहलवान तनु और प्रिया बने कैडेट विश्व चैम्पियन

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत की युवा पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया। उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी। प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5.0 से हराकर खिताब जीता।

अमन गुलिया (48 किलो) और सागर जगलान (80 किलो) ने पुरूष वर्ग में खिताब जीते। भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की। वर्षा ने 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। भारत 147 अंक लेकर अमेरिका (143) और रूस (140) से आगे रहा। भारत की कोमल शनिवार को विश्व खिताब की दौड़ में होगी जिसने बेलारूस की स्वियातलाना कातेंका को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर 46 किलो के फाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना अजरबैजान की रूजाना मामादोवा से होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News