पुरुष वनडे में रैफरिंग करेगी भारत की जीएस लक्ष्मी, बनेगी ऐसा करने वाली पहली महिला

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 09:07 PM (IST)

दुबई : पूर्व भारतीय क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप लीग दो की तीसरी सीरीज के शुरूआती मैच में पुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला मैच रैफरी बन जाएंगी। लक्ष्मी संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में रैफरिंग करेंगी। 

इस टूर्नामेंट का लक्ष्य अधिकारियों के लिए विकास के मौके प्रदान करना है। यह लक्ष्मी की इस साल की दूसरी बड़ी उपलब्धि है, इससे पहले वह मई में मैच रैफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी थीं। लक्ष्मी (51 वर्ष) ने 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट मैच में पहली बार मैच रैफरी की भूमिका अदा की थी। 

लक्ष्मी अब तक तीन महिला वनडे मैचों, 16 पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय और 7 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रैफरिंग कर चुकी हैं। आईसीसी के सीनियर मैनेजर, अंपायर एवं रैफरी एड्रियन ग्रिफिथ ने लक्ष्मी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। 

Sanjeev