Corona Effect : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली घरेलू सीरीज हुई स्थगित

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला कोरोना वायरस महामारी के कारण शुक्रवार को अगले साल तक स्थगित कर दी गई। दोनों टीमों को तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच और तीन टी20 मैच खेलने थे। अब यह अगले साल की शुरूआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला के बाद खेली जा सकती है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके। भारतीय टीम को 2021 की गर्मियों में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है।' 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट की बहाली की तरफ बढते हुए बीसीसीआई और ईसीबी तारीखवार शेड्यूल बनाने की प्रक्रिया में हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला पर सभी की नजरें रहती है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी कठिन और रोमांचक होते हैं।' भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News