WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 06:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने इस टीम में जहां सभी मुख्य खिलाड़ियों को जगह दी है वहीं चोटिल केएल राहुल और रिद्धिमान साहा का नाम लिस्ट में शामिल है लेकिन उन्हें फिटनेस साबित करने के बाद दस्ते में शामिल किया जाएगा। 

टीम इंडिया का पहला पड़ाव साउथेम्प्टन होगा जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल मैच खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच होगा। घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला मैच, 4-8 अगस्त, नॉटिंघम
दूसरा मैच, 12-16 अगस्त, लंदन (लॉर्ड्स)
तीसरा मैच, 25-29 अगस्त, लीड्स
चौथा मैच, 2-6 सितम्बर, लंदन (ओवल)
पांचवां और अंतिम मैच, 10-14 सितम्बर, मैनचेस्टर

भारतीय टीम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर। अश्विन, रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो। शमी, एमडी सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)।

स्टैंडबाई खिलाड़ी : अभिमन्यु ईस्वरवान, प्रिसिध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News