ऑस्ट्रेलिया से चौथा टेस्ट हारने के बाद अब भी WTC Final के लिए क्वालीफाई करता है भारत, जानें कैसे

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 07:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पांचवें दिन 184 रन से जीत दर्ज करते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बढ़ा दिया है। भारतीय टीम के पास 1 जून, 2025 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। लेकिन अब यह सब सिडनी में जीत और श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के तरीके पर निर्भर करेगा जोकि इतना आसान नहीं है।

भारत अभी भी WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे कर सकता है क्वालीफाई 

अगर भारत सिडनी में जीतता है

अगर भारत सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज का अंतिम टेस्ट जीतने में सफल होता है, तो उसके 55.26 प्रतिशत अंक होंगे और अगर उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC 2023-25 ​​का फाइनल खेलना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के 2-0 से हराने की कामना करनी होगी। 

यदि भारत सिडनी में ड्रॉ या हारता है

सिडनी में ड्रॉ या हार से भारत WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा, भले ही ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका सीरीज का अंतिम परिणाम कुछ भी हो। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच 

कप्तान पैट कमिंस एवं स्कॉट बोलैंड की शानदार गेंदबाजी (तीन-तीन) विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को 184 रनों से हराकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत चायकाल तक तीन विकेट पर 112 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी तभी 59वें ओवर में ट्रेविस हैड ने पंत को मार्श के हाथों कैच आउट करा भारत को चौथा झटका दे दिया। पंत ने 30 रन बनाए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 63वें ओवर में रविन्द्र जडेजा (02) को बोलैंड ने कैरी के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को पांचवी सफलता दिलाई। सातवें विकेट के रुप में यशस्वी जायसवाल (84) के आउट होने के बाद मैच भारत के हाथों पूरी तरह से निकल गया। 

भारत की ओर से मात्र दो बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (84) और ऋषभ पंत (30) दहाई संख्या में पहुंच सके जबकि 12 रन अतिरिक्त मिले। कप्तान रोहित शर्मा (नौ) और केएल राहुल (शून्य) एवं विराट कोहली 05 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में शतक बनाने वाले नीतीश रेड्डी दूसरी पारी में मात्र एक रन बना पाए। अन्य बल्लेबाजों में रविन्द्र जडेजा दो, आकाश दीप 7, कप्तान जसप्रीत बुमराह शून्य , मोहम्मद शिराज शून्य पर आउट हुए। वहीं वाशिंगटन सुंदर पांच रनों पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस , स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन , नेथन लायन ने दो , मिचेल स्टाकर् , ट्रेविस हैड ने एक-एक विकेट लिया। 

पहली पारी में 49 रन एवं तीन विकेट तथा दूसरी पारी में तीन विकेटों के साथ 41 रनों का योगदान देने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले आज सुबह के सत्र में दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन (41) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का समापन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 234 रन पर सिमट गई। भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को तीन विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News