Paris Olympics : शूटिंग में आज दो और पदकों की उम्मीद, ओलंपिंक खेलों के तीसरे दिन का शेड्यूल देखें

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:32 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक (Olympics) में रविवार को भारत को पहला पदक दिलाते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया। आज शूटिंग में दो और पदकों की उम्मीद है। 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के महिला और पुरुष मुकाबलों में क्रमशः रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता से उम्मीदें बनी हुई है।  पेरिस ओलंपिक्स में भारत का तीसरे दिन का शेड्यूल देखें - 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को पहला पदक, मनु भाकर ने शूटिंग में जीता कांस्य 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को पहला पदक, टॉप 5 देशों की लिस्ट देखें

तीरंदाजी 

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव - शाम 6:30 बजे 

बैडमिंटन 

पुरुष युगल (ग्रुप स्टेज) : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल (जर्मनी) - दोपहर 12 बजे 
महिला युगल (ग्रुप स्टेज) : अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) - दोपहर 12:50 बजे 
पुरुष एकल (ग्रुप स्टेज) : लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) - शाम 5:30 बजे 

निशानेबाजी 

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम योग्यता : मनु भाकर और सरबजोत सिंह; रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा -- 12:45 बजे 

पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन 

पृथ्वीराज टोंडैमन - 1 बजे 

10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल 

रमिता जिंदल - 1 बजे 

10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल 

अर्जुन बाबूता - 3:30 बजे 

हॉकी

पुरुष पूल बी मैच : भारत बनाम अर्जेंटीना - 4:15 बजे

टेबल टेनिस

महिला एकल (राउंड ऑफ 32) : श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर) - 11:30 बजे 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News