वर्ल्ड कप के बाद अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, जानिए कब-कहां होंगे सभी मैच

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की निराशाजनक हार ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया। अब भारतीय टीम विश्व कप में मिली हार का गम भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को माैका दिया गया। भारतीय टीम न्यूजीलैंड जाएगी जहां तीन टी20आई और तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। 

न्यूजीलैंड दाैरे के लिए टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी साैंपी गई है तो वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। टी20 विश्व कप में कुछ खास  दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गए थे।

जानिए कब-कहां होंगे सभी मैच -
18 नवंबर, शुक्रवार- पहला टी-20, वेलिंगटन
20 नवंबर, रविवार- दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
22 नवंबर, मंगलवार- तीसरा टी-20, ऑकलैंड
25 नवंबर, शुक्रवार- पहला वनडे, ऑकलैंड
27 नवंबर, रविवार- दूसरा वनडे, हैमिल्टन
30 नवंबर, बुधवार- तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

News Editor

Rahul Singh