इस्तांबुल कप : भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम खेलेगी तुर्की और अमन से

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की जूनियर फुटबाल टीम 2018 एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप की तैयारियों के अंतर्गत तुर्की में तीन देशों के इस्तांबुल कप में भाग लेगी। टीम पांच देशों के डब्ल्यूएएफएफ अंडर-16 चैम्पियनशिप में उप विजेता रही थी। अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में तुर्की और ओमान से भिड़ेगी। टीम भारत लौटने से पहले तुर्की के क्लब बेसिकटास की जूनियर टीम से भिड़ेगी। जनवरी से टीम ने अभी तक अंडर-16 टीमों के खिलाफ 19 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें अमेरिका, नार्वे, जापान, सर्बिया, इराक, डीपीआर कोरिया, चीन (अंडर-17), थाईलैंड, जोर्डन के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं। मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज को लगता है कि तुर्की और ओमान के खिलाफ खेलने से लड़कों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
कार्यक्रम इस प्रकार है : 

इस्तांबुल कप : 
20 अगस्त : भारत बनाम ओमान
22 अगस्त : भारत बनाम तुर्की

मैत्री मैच 
25 अगस्त : भारत अंडर-16 बनाम बेसिकटास अंडर-16 टीम।

Jasmeet