IND vs AUS : पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग XI, शामिल किए 3 स्पिनर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 01:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। पिच को ध्यान में रखते हुए चोपड़ा ने 3 स्पिनरों को चुना है। चोपड़ा ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को सलामी जोड़ी के रूप में चुना।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "भारतीय टीम को कुछ बड़े सवालों के जवाब देने होंगे। मैं राहुल और रोहित को ओपनिंग करते हुए देख रहा हूं। मैं कह रहा हूं कि वहां कोई बदलाव नहीं हो सकता है, जो मैं आमतौर पर महसूस करता हूं। नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली नंबर 4 पर होंगे। भारतीय टीम के लिए एक बड़ा सवाल यह है कि वे नंबर 5 पर किसे खिलाना चाहते हैं।" चोपड़ा ने हालांकि नंबर-5 के लिए गिल को सही खिलाड़ी माना, लेकिन सूर्यकुमार यादव भी रेस में हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग की भूमिका के लिए केएस भरत का समर्थन किया, लेकिन वह यह भी देखना चाहते हैं कि ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में भारत इशान किशन जैसे आक्रामक बल्लेबाज के साथ काम कर सकता है।

उन्होंने कहा, "उनका मन शुभमन गिल की ओर जा सकता है क्योंकि वह पिछले कुछ समय से इतना अच्छा कर रहे हैं। वे उन्हें बाहर बैठना पसंद नहीं करेंगे। सवाल यह उठता है कि क्या नंबर 5 उनके लिए सही रहेगा? यह हमें नहीं पता है। अगर सूर्यकुमार यादव नंबर पांच पर डेब्यू करते हैं तो आप केएस भरत के साथ जा सकते हैं। अगर शुभमन गिल खेलते हैं तो आप किशन के लिए सोचना शुरु कर देंगे।’

गेंदबाजों पर जिक्र करते हुए कहा, ''तीन स्पिनर्स खेलेंगे। जडेजा और अश्विन का खेलना तो पक्का तय है लेकिन तीसरा स्पिनर कौन होगा? अगर पिच में काफी टर्न मिलती है तो अक्षर नहीं तो मेरा दिल कह रहा है कि कुलदीप यादव जरूर खेलते दिख सकते हैं क्योंकि उनके पास भी काफी टर्न है। आपको ऑफ स्पिनर भी मिल गए, कलाई स्पिनर भी और बाएं हाथ के स्पिनर भी। इसके बाद सिराज और शमी। भारतीय टीम बहुत ही मजबूत दिख रही है।’'

पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की संभावित भारतीय प्लेइंग XI : 

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, कोना श्रीकर भरत/ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज


 

News Editor

Rahul Singh