IND vs AUS: पहले IPL 2023 में 17.5 करोड़ में बिका, अब भारत के खिलाफ बरसाए रन

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 01:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरूआती तीन मैचों में पिच को लेकर खूब बहस छिड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार शुरूआती दो मैच हारी तो उनके पूर्व दिग्गज पिच पर सवाल उठाते दिखे। हालांकि, चौथे टेस्ट में उनके बल्लेबाज रन बरसाते नजर आए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई खेमा पहले बल्लेबाजी करने उतरा तो वह रनों का अंबार लगाता दिखा। खेल के दूसरे दिन उस कंगारू बल्लेबाज ने शतक जमा दिया जो आईपीएल में करोड़ों में बिका था। 

मचाया हाहाकार

यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि कैमरून ग्रीन हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ भारत में ही अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल से पहले अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं। ग्रीन ने 143 गेंद में शतक पूरा किया। हालांकि, ग्रीन की पारी पर रविचंद्रन अश्विन ने विराम लगाया। ग्रीन ने 170 गेंदों में 114 रनों रनों की पारी खेली, जिसमें 18 चौके शामिल रहे। ग्रीन जब आउट हुए तो कंगारू टीम ने 5 विकेट खोकर 378 रन बना लिए थे।

IPL 2023 में 17.5 करोड़ में बिके

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर आईपीएल नीलामी में जमकर पैसों की बारिश हुई थी। उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी, जिसमें मुंबई ने अंतिम समय तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपए खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे।

PunjabKesari

कौन हैं कैमरून ग्रीन?

वह एक विस्फोटक ऑलराउंडर हैं। वो ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह एक उपयोगी गेंदबाज भी हैं, जो किसी भी टीम के लिए एक बेहतरीन मीडियम पेसर की भूमिका निभा सकते हैं। 23 साल के ग्रीन ने अब तक केवल 20 टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 941 रन बनाए हैं। उनके पास 13 वनडे, तो 8 टी20आई मुकाबले खेलने का ही अनुभव है। 

भारत में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलाई बल्लेबाज-

लेस फेवेल- 101, चेन्नई 1959/60
पॉल शीहान- 114, कानपुर 1969/70
डीन जोन्स- 210, चेन्नई 1986/87
माइकल क्लार्क- 151, बेंगलुरु 2004/05
ग्लेन मैक्सवेल- 104, रांची 2016/17
कैमरून ग्रीन- 114 अहमदाबाद 2022/23


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News