IND vs AUS : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गरजे कोहली, लंबे समय बाद जड़ा अर्धशतक

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 05:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली का बल्ला रन उगलता नजर आया। कंगारू टीम की पहली पारी में 480 रन बनने के बाद जहां शुभमन गिल ने अपना दूसरा टेस्ट शतक (128 रन) लगाया तो वहीं कोहली ने भी पिच पर पैर जमाते हुए अपने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक बनाया। लेकिन 34 वर्षीय को अर्धशतक बनाने में 14 महीने लग गए। 

जनवरी 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान ने केप टाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक बनाया था। कोहली ने 201 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए, जिसके बाद कागिसो रबाडा ने उनका विकेट लिया था। वहां से कोहली ने 29, 45, 23, 13, 11, 20, 1, 19 नाबाद, 24, 1, 12, 44, 20, 22 और 13 रन बनाए। इस दिग्गज ने बिना अर्धशतक के 15 पारियां खेलीं।

.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में, कोहली के पास डक पर आउट होने का पूरा मौका था। तीसरे दिन के तीसरे सत्र में टूड मर्फी ने उन्हें फंसाया जिसके बाद एलेक्स केरी ने स्टंपिंग की अपील की। लेकिन लेग अंपायर ने अपील पर ध्यान नहीं दिया।

इसके बाद, स्टीव स्मिथ डीआरएस का उपयोग करना चाहते थे, लेकिन कैरी और मर्फी से समर्थन नहीं मिला। जहां तक कोहली का सवाल है, जो घर में अपना 50वां टेस्ट खेल रहे हैं, उन्होंने वहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा मौका नहीं दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 107 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने भारतीय पारी के 93वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली अभी भी 59 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दिन दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। वह अभी भी 191 रन पीछे हैं।
 

News Editor

Rahul Singh