WTC Final : स्टीव स्मिथ पड़े भारी, शतकों के मामले में 2 दिग्गजों को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 03:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कहर देखने को मिला। ट्रेविड हेड के बाद स्मिथ ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। स्मिथ ने 230 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने शतकों के मामले में 2 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। 



शतकों के मामले में निकले आगे-

स्मिथ का यह टेस्ट क्रिकेट में 31वां शतक रहा। इसी के साथ उन्होंने विंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा। चंद्रपाल ने 164 मैचों में 30 शतक लगाए हैं। वहीं स्मिथ ने अपने हमवतन मैथ्यू हेडन को भी पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 103 मैचों में 30 शतक रहे। वहीं स्मिथ ने 97 मैचों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया है।



ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-
41 - रिकी पोंटिंग
32 - स्टीव वॉ
31 - स्टीव स्मिथ
30 - मैथ्यू हेडन
29 - सर डॉन ब्रैडमैन

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-
9 - जो रूट
9 - स्टीव स्मिथ
8 - रिकी पोंटिंग
8 - सर विव रिचर्ड्स
8 - सर गारफील्ड सोबर्स



इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज-
11 - सर डॉन ब्रैडमैन
7 - स्टीव वॉ
7 - स्टीव स्मिथ
6 - राहुल द्रविड़
6 - गॉर्डन ग्रीनिज

इंग्लैंड के किसी एक मैदान पर मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक-
4 - डॉन ब्रैडमैन, हेडिंग्ले
3 - डॉन ब्रैडमैन, ट्रेंट ब्रिज
3 - गॉर्डन ग्रीनिज, ओल्ड ट्रैफर्ड
3 - ब्रूस मिशेल, द ओवल
3 - स्टीव स्मिथ, द ओवल
3 - दिलीप वेंगसरकर, लॉर्ड्स
 

News Editor

Rahul Singh