भारत बनाम इंगलैंड : जानें चेन्नई में कैसा रहा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम पांच फरवरी को चेन्नई के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी। टीम इंडिया के लिए  चेन्नई का मैदान काफी अच्छा रहा है। वहां यहां 32 में से केवल 6 टेस्ट ही हारा है। इसी मैदान पर भारत की ओर करुण नायर ने तिहरा शतक भी लगाया था। आइए जानते हैं- चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स के बारे में-

चेन्नई में इंगलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड

India vs England, IND vs ENG, cricket news in india, Sports news, Team india, Chennai Cricket Ground,  करुण नायर, Karun Nair
चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने अपने टेस्ट करियर की पहली जीत (1952 में इंगलैंड को हराकर) हासिल की थी। यहां पर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में भारतीय टीम ने पारी और 75 रन से जीत हासिल की थी। भारत के करुण नायर शतक जमाने में कामयाब रहे थे। इसी मैच में केएल राहुल 199 रन पर आऊट हुए थे। दोनों टीमों ने यहां 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें टीम इंडिया ने 5 जीते हैं।

चेन्नई में ओवरऑल रिकॉर्ड
32 टेस्ट खेले गए हैं चेन्नई में
14 टेस्ट मैच जीते भारत ने
6 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।
11 टेस्ट ड्रा हुए जबकि 1 टाई।

सर्वोत्तम और न्यूनतम स्कोर

चेन्नई में भारतीय टीम का सर्वोत्तम स्कोर 759/7 है जो उन्होंने दिसंबर 2016 में बनाया था। जबकि न्यूनतम स्कोर 1977 में 83 रन था। यह दोनों रिकॉर्ड इंगलैंड के खिलाफ ही बने थे। वहीं, इंगलैंड ने 1985 में यहां सात विकेट पर 652 रन बनाए थे जबकि 1973 में न्यूनतम 159 रन।

बैस्ट परफार्मेंस चेन्नई में

India vs England, IND vs ENG, cricket news in india, Sports news, Team india, Chennai Cricket Ground,  करुण नायर, Karun Nair
सुनील गावस्कर यहां सर्वाधिक 1018 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने यहां 12 टेस्ट में 60 की औसत से तीन शतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 236 भी इसी पिच पर आया था। वहीं, इंगलैंड की ओर से माइक गेटिंग ने यहां 238 रन बनाए हैं। यहां व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 है जोकि वीरेंद्र सहवाग ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च 2008 में बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News