IND v ENG : दूसरे टेस्ट में इन 4 रिकॉर्ड पर रहेगी सबकी नजरें

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और इंगलैंड के बीच चेन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट शनिवार सुबह जब शुरू होगा तो सभी क्रिकेट फैंस की नजरें मैच के दौरान बनने वाले रिकॉर्डों पर जरूर रहेगी। यह टेस्ट विराट कोहली, जो रूट और अश्विन के लिए काफी खास होगा। आइए आपको बताते हैं कि दूसरे टेस्ट में कौन से 4 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।

पहला रिकॉर्ड : यदि भारत दूसरा टेस्ट जीतता है, तो कोहली घर पर एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक जीत के एमएस धोनी के रिकॉर्ड (21) की बराबरी कर लेंगे।

दूसरा रिकॉर्ड : पिछली बार भारत ने 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में सीरीज के पहले दो टेस्ट गंवाए थे। इससे पहले वह सीरीज के पहले दो टेस्ट 1999-2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारे थे। अगर भारत दूसरा टेस्ट हारा तो उनके नाम यह खराब रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

तीसरा रिकॉर्ड : जो रूट एशिया में गैर-एशियाई बल्लेबाजों द्वारा बना गए रिकी पोंटिंग के (1889) रनों से महज आठ रन दूर हैं। पोंटिंग से आगे एलिस्टर कुक (2710) और जैक्स कैलिस (2058) हैं। रूट एशिया में 2000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं।

चौथा रिकॉर्ड : हरभजन सिंह ने भारत में 265 विकेट लिए हैं। उन्हें अश्विन सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पीछे छोड़ सकते हैं। इस मामले में पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने घर पर 350 विकेट लिए हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत :
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कैप्टन), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव / वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड : डोम सिबली, रोरी बन्र्स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कैप्टन), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ड ब्रॉड, क्रिस वोक्स/ऑली स्टोन, जैक लीच।

Content Writer

Jasmeet