INDA vs NZA : कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी, हैट्रिक सहित चटकाए कुल इतने विकेट

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 02:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लगा दी है। कुलदीप ने 10 ओवर में 51 रन देकर कुल चार विकेट अपने नाम किए। इसी की बदौलत भारतीय ए टीम न्यूजीलैंड ए को 219 रन पर रोकने में कामयाब रही। 

न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए बोवेस और रचिन रवींद्र के साथ पारी की शुरूआत की। सधी हुई शुरूआत के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए रवींद्र और जो कार्टर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑलआउट होकर 219 रन बनाए। कुलदीप के अलावा राहुल चाहर और ऋषि धवन ने 2-2 विकेट तथा उमरान मलिक और राज बावा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

कुलदीप द्वारा हैट्रिक के बाद जश्न मनाते फैंस 

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ तथा रुतुराज गायकवाड़ ने भारत ए को अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। शॉ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी क्रीज पर जमे हुए और उनके साथ रजत पाटीदारी मौजूद हैं। 

Content Writer

Sanjeev