'हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा', रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 08:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी तथा एडेन मार्कराम और डेविड मिलर के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां टी20 विश्वकप के सुपर 12 के कम स्कोर वाले मैच में भारत को पांच विकेट से हराया। इसी के साथ भारत जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गया। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बयान देते हुए बताया कि आखिर कहां टीम से गलतियां हुईं।

रोहित ने कहा, ''हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा। हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। हम बल्ले से थोड़े कम रन बना पाए। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था। जब आप उस स्कोर को देखते हैं, तो आपको हमेशा लगता है कि आप मैच में हैं। यह मार्कराम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी।'' 

भारतीय टीम की ना सिर्फ खराब फील्डिंग देखने को मिली, बल्कि विकेट लेने के आसान माैके भी गंवाए। रोहित ने कहा, ''हम मैदान पर थोड़े कमजो थे, हमने उन्हें इतने मौके दिए जो भारी पड़ गए। हम बस काफी अच्छे नहीं खेले थे। पिछले दो मैचों में हम फील्डिंग में काफी अच्छे थे। हम विकेट लेने के माैके नहीं गंवा सकते, हम कुछ रन आउट से चूक गए।''

रोहित ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को इस हार को भुलाकर आगे का सोचना होगा। उन्होंने कहा, ''हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और इस मैच से सीख लेने की जरूरत है। मैंने देखा है कि आखिरी ओवर में स्पिनरों के साथ क्या होता है, इसलिए मैं दूसरे प्लान की ओर गया। नए बल्लेबाज के साथ, उनके लिए गेंदबाजी करने का यह सही समय था। मिलर ने कुछ अच्छे शॉट भी खेले।''
 

News Editor

Rahul Singh