India vs West Indies वनडे-टी20 सीरीज का शैड्यूल आया बाहर, इतनी तारीख से होंगे मुकाबले

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 10:24 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम विंडीज को कड़ी टक्कर देने जा रही है। बीसीसीआई ने भारत के विंडीज दौरे का शैड्यूल रिलीज कर दिया है। इसके तहत तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले विंडीज के मैदानों पर खेले जाएंगे। भारत के लिए टी-20 मुकाबले बेहद अहम होंगे क्योंकि इससे भारतीय स्टार टी-20 विश्व कप की तैयारी करेंगे।  सीरीज की शुरूआत 22 जुलाई से होगी जोकि 7 अगस्त तक चलेगी। 

यह है शैड्यूल
पहला वनडे : 22 जुलार्ई, क्वींस पार्क ओवल
दूसरा वनडे : 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल
तीसरा वनडे : 27 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल
पहला टी-20 : 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम
दूसरा टी-20 : 1 अगस्त, वार्नर पार्क
तीसरा टी-20 : 2 अगस्त, वार्नर पार्क
चौथा टी-20 : 6 अगस्त, फोर्ट लोडरडेल
पांचवां टी-20 : 7 अगस्त, फोर्ट लोडरडेल

रोहित शर्मा की होगी परीक्षा

India vs West Indies, BCCI, Team india next Tour, IND vs WI, india Tour of Windies 2022, cricket news in hindi, भारत बनाम वेस्टइंडीज, बीसीसीआई, टीम इंडिया का अगला दौरा, भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत का विंडीज 2022 का दौरा, क्रिकेट समाचार हिंदी में
विंडीज दौरा रोहित शर्मा की कड़ी परीक्षा लेगा। पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का इस सीजन में प्रदर्शन काफी खराब रहा  है। मुंबई लगातार आठ मुकाबले हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान जीत के नए रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित टी-20 विश्व कप की तैयारी करेंगे। इस दौरान उनकी खुद की फॉर्म पर भी सबकी नजरें होंगी।

क्या हार्दिक पांड्या की होगी वापसी
विंडीज दौरा तय होने के बाद अब सबकी नजरें बीसीसीआई द्वारा घोषित की जाने वाली टीम पर टिकी हुई हैं। क्या बीसीसीआई आईपीएल की थकान के कारण बड़े प्लेयरों को दौरे से राहत देगी। इसके अलावा क्या हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे, इसको लेकर सवाल जारी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News