T20 में विंडीज के आगे फिसड्डी साबित होती है भारतीय टीम, देखें चाैंकाने वाले आंकड़े

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः विंडीज को वनडे सीरीज में 3-1 से मात देने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें टी20 सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी। दोनों देशों के बीच हुए अब तक के मैचों के नतीजों पर नजर दाैड़ाएं तो विंडीज के आगे भारतीय टीम फिसड्डी साबित होती है। आंकड़े बेहद चाैंकाने वाले हैं। इनसे साफ होता है कि भारत के लिए रविवार को (4 नवंबर) कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हो रही 3 टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करना आसान नहीं होगा।

क्या कहते हैं आंकड़े


भारत आैर विंडीज का अभी तक 8 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत बड़ी मुश्किल से 2 आैर विंडीज ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक का परिणाम नहीं निकला। भारत ने 2011 आैर 2014 में मैच जीते थे। विंडीज ने 2016 में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में मुंबई में भारत को हराया था । 

विंडीज लगा चुका है जीत की हैट्रिक


पिछले ढाई साल से भारत को विंडीज से हार का ही सामना करना पड़ा। दोनों देशों के बीच खेले गए आखिरी तीन मुकाबलों में विंडीज ने ही बाजी मारी आैर अब उसकी नजरें लगातार चाैथी जीत पर दर्ज करने पर होंगी। भारत ने आखिरी बार इस प्रारूप में विंडीज को 23 मार्च, 2014 को बांग्लादेश में 7 विकेट से मात दी थी।

दोनों के बीच हुए मैचों के परिणाम-

12 मार्च 2009 - 7 विकेट से जीता विंडीज
12 मई 2009 - 14 रन से हारा जीता विंडीज
4 जून 2011 - 16 रन से जीता भारत
23 मार्च 2014 - 7 विकेट से जीता भारत
31 मार्च 2016 - 7 विकेट से जीता विंडीज
27 अगस्त 2016 - 1 रन से जीता विंडीज
28 अगस्त 2016 - बेनतीजा
9 जुलाई 2017- 9 विकेट से जीता विंडीज

रोहित के लिए लकी है मैदान


रोहित शर्मा ने 2014 में ईडन गार्डन पर ही वनडे क्रिकेट में रिकार्ड 264 रन बनाए थे। इसके अलावा, यहां 2013 और 2015 में आईपीएल खिताब जीते। वनडे श्रृंखला में रोहित ने 129.66 की औसत से 389 रन बनाए। बतौर कप्तान एशिया कप में पांच पारियों में रोहित ने 317 रन बनाए थे। दूसरी ओर, कैरेबियाई टीम युवा शिमरोन हेटमेयर के शानदार फॉर्म के बरकरार रहने की उम्मीद करेगी, जिसने वनडे श्रृंखला में 259 रन बनाए। कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल खेलेंगे, जबकि मध्य क्रम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत होंगे। भारतीय तेज आक्रमण की अगुआई भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह करेंगे, जिनका साथ देने के लिये खलील अहमद होंगे। स्पिन का मोर्चा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव संभालेंगे। 

टीमें :
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम।       

विंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, कीमो पाल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशाने थामस, खारी पियरे, ओबेद मैकाय, रोवमैन पावेल, निकोलस पूरान।       

मैच का समय : शाम सात बजे से। 

Rahul