भारत vs जिम्बाब्वे वनडे सीरीज : दोनों टीमें हुई घोषित, इन दिग्गजों को मिला मौका

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 11:01 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे वनडे सीरीज खेलने जाना है। इस बीच खबर है कि जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन, ब्लेसिंग मुजरबानी, टेंडई चटारा और वेलिंगटन मसाकाड्जा भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में टीम की कमान संभालने वाले रेगिस चकबवा इर्विन की अनुपस्थिति में एक बार फिर कप्तान का किरदार निभाते नजर आएंगे।

इर्विन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि मुजरबानी, चटारा और मसाकाड्जा क्रमश: मांस फटने, कॉलरबोन फ्रैक्चर और कंधे की चोट के कारण बाहर हैं। शृंखला की शुरुआत 18 अगस्त को होगी और तीनों मैच हरारे स्पोट्र्स क्लब में खेले जाएंगे। भारत की ओर से फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद केएल राहुल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया है। 


हैड टू हैड
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 मैच जीते है जबकि जिम्बाब्वे सिर्फ 10 जीत ही जीत पाया है। जिम्बाब्वे इस समय अच्छी फॉर्म में है। इन दोनों पक्षों के बीच 2 टाई गेम भी हैं। वे दो मैच 1993 और 1997 में हुए थे। 

भारत वनडे टीम बनाम जिम्बाब्वे
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे वनडे टीम बनाम भारत
रयान बर्ल, चकबवा, तनाका, चिवंगा, ब्रैडली इवांस, जोंगवे, कैआ, कैटानो, क्लाइव मडांडे, मधेवेरे, मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, नगारवा, न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, डोनाल्ड ट्रिपानो।


धवन ने बनाए सबसे ज्यादा रन 
जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर अगर नजर डालें तो सबसे ज्यादा रन शिखर धवन के नाम पर हैं। धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए 5 मुकाबलो में 42 की औसत से 213 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में अक्षर पटेल नंबर 1 हैं जोकि 6 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। 


भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2022
18 अगस्त :
पहला वनडे, हरारे स्पोट्र्स क्लब
20 अगस्त : दूसरा वनडे, हरारे स्पोट्र्स क्लब
22 अगस्त : तीसरा वनडे, हरारे स्पोट्र्स क्लब
 

Content Writer

Jasmeet