''भारत कुछ भी नहीं था...'': सरफराज ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान की जीत पर दिया बयान

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 03:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान ने भारत को क्रिकेट में सबसे बड़ा झटका तब दिया जब उन्होंने 2017 में द ओवल में खिताबी मुकाबले में मेन इन ब्लू को 339 रनों का बचाव करते हुए 180 रनों के भारी अंतर से हराया। 1992 में 50 ओवर के विश्व कप की जीत और 2009 में टी20 विश्व कप की जीत के बाद यह पाकिस्तान का व्हाइट-बॉल क्रिकेट में तीसरा बड़ा खिताब था। उस समय टीम की कप्तानी करने वाले सरफराज अहमद ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में टीम फिर से संगठित हुई, उन्हें लगता है कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम को भी इसकी जरूरत है। 

आईसीसी के हवाले से पूर्व कप्तान ने कहा, 'इसके बाद (ग्रुप स्टेज में भारत से हार के बाद), हमारी टीम की मीटिंग बहुत अच्छी रही और हमारे कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज सभी ने अपनी बात रखी। आपको अपने आस-पास ऐसे लोगों की जरूरत होती है। हमने उस दिन से अपनी मानसिकता बदल दी। यह कड़वाहट हमारे लिए बहुत अच्छी रही, हमने टीम में कुछ बदलाव किए और इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा।' भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने वापसी की और फाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड को हराया। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में डेब्यू करने वाले फखर जमान के शामिल होने से शीर्ष पर मजबूती और दमखम आया। वहीं जुनैद खान और रुम्मन रईस जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को नई गेंद से नियंत्रण और विकेट दिलाए जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दिखाया जिसमें पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। सरफराज ने कहा, 'हमने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ खेला और हमारे गेंदबाज शानदार थे। फिर फाइनल में भारत था। मुझे पूरा भरोसा था कि हमारा स्तर बहुत ऊंचा है और फाइनल से पहले खिलाड़ियों को मेरा संदेश था कि वे शांत रहें।' 

पाकिस्तान ने फाइनल में अपने पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया जिसमें फखर जमान ने शानदार शतक बनाकर उन्हें एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद मोहम्मद आमिर ने भारतीय शीर्ष क्रम को ध्वस्त करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 

सरफराज ने मुकाबले से पहले टीम की मानसिकता पर चर्चा करते हुए कहा, 'हमें पता था कि हमने कुछ बेहतरीन टीमों को हराया है, इसलिए भारत ऐसा कुछ नहीं था जिसे हमने नहीं देखा था। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे शांत रहें, परिणाम को भूल जाएं और अपना 100 प्रतिशत दें। बाकी इतिहास है। जब आखिरी विकेट गिरा और हम जीत गए, तो उस भावना को शब्दों में बयां करना असंभव है। जब मैंने आखिरी कैच लिया, तो मैं गली में था। और मैं बस भाग गया। मैंने शोएब मलिक को देखा और उनकी बाहों में दौड़ गया, मैं उनके ऊपर कूद गया और उन्हें गले लगा लिया। फिर पूरी टीम इसमें शामिल हो गई। यह अवर्णनीय था।' 

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा और 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ मुकाबला करेगा। टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए आठ टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टीम तीन ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम : 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आज़म, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के मैच : 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड - 19 फरवरी, कराची 
पाकिस्तान बनाम भारत - 23 फरवरी, दुबई 
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश - 27 फरवरी, रावलपिंडी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News