IND v AUS : दूसरे टेस्ट से पहले बोले मार्क टेलर, वापसी के लिए भारत को बनाने होंगे ढेरों रन

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 06:06 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि एडीलेड में मिली हार की शर्मिंदगी के बाद भारत के पास वापसी का सर्वश्रेष्ठ रास्ता यही है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में रनों का पहाड़ खड़ा करे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर समेटने के बाद 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। 

टेलर ने कहा, ‘भारत के पास सर्वश्रेष्ठ मौका यही है कि वह ढेर सारे रन बनाए। विराट कोहली के जाने से बल्लेबाजी और कप्तानी में खालीपन आ गया है लेकिन उनके पास चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी हैं।' उन्होंने कहा, ‘अगर भारत ने अच्छे रन बनाए तो उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 10 विकेट ले सकते हैं। बल्लेबाज अपना काम कर गए तो गेंदबाज अपना काम करने में माहिर हैं ही।' 

टेलर ने यह भी कहा कि एक दिन के खराब प्रदर्शन से पूरे दौरे का आकलन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘भारत एक खराब पारी से पूरे दौरे का आकलन करने नहीं दे सकता। एडीलेड में भी पहले दो दिन उनका प्रदर्शन शानदार था लेकिन तीसरे दिन मैच उनके हाथ से निकल गया। मुझे लगता है कि मेलबर्न में पहला दिन भारत की वापसी के लिये काफी अहम होगा।' 

Sanjeev