मलेशिया के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगा भारत

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 07:53 PM (IST)

जोहोर बाहरु : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम नौंवें सुल्तान जोहोर कप में मेजबान मलेशिया के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगी। भारतीय जूनियर टीम को राउंड रॉबिन ग्रुप चरण में पांच मुकाबले खेलने हैं जो 12 से 19 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। टीम की कमान मनदीप मोर और उपकप्तानी संजय संभाल रहे हैं। भारतीय टीम राउंड रोबिन चरण में मलेशिया, न्यूजीलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से मुकाबला करेगी।

भारतीय टीम का पहला मुकाबला मलेशिया से 12 अक्टूबर को, दूसरा मैच न्यूजीलैंड से 13 अक्टूबर और तीसरा मैच जापान से 15 अक्टूबर को होगा जबकि उसका चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: 16 अकटूबर को ऑस्ट्रेलिया से और 18 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा। भारत 2018 में ब्रिटेन से 2-3 से हारकर उपविजेता रहा था। भारत ने 2013 और 2014 में इस टूर्नामेंट में खिताब जीता है और उसे चार साल बाद इस टूर्नामेंट में खिताब की तलाश है।        

सुलतान जोहोर कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
गोलकीपर : प्रशांत कुमार चौहान और पवन
डिफेंडर : संजय, दिनचन्द्रा सिंह मोइरांगथेम, प्रताप लाकड़ा, सुमन बेक, मनदीप मोर, यशदीप सिवाच, शारदा नन्द तिवारी
मिडफील्डर : विष्णु कांत सिंह, रबिचन्द्र सिंह, मोइरांगथेम मनिंदर सिंह
फॉरवर्ड : दिलप्रीत सिंह ,सुदीप चिरमाको, गुरसाहिबजीत सिंह, उत्तम सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिलानन्द लाकड़ा।

Jasmeet