छठी बार अंडर-19 एशिया कप पर भारत का कब्जा

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 08:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल महामुकाबले में श्रीलंका को 144 रनों से हराकर भारत अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बन गया। फाइनल में श्रीलंका की टीम भारतीय युवा स्पिनर हर्ष त्यागी की दमदार गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई और इसी के साथ ही भारत को छठी बार अंडर-19 एशिया कप अपने देश ले जाने का सुनहरा मौका मिल गया।

160 रनों पर ही सिमट गई श्रीलंकाई टीम

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर्स में 304/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के 5 में से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल ने शानदार 85 रनों, अनुज रावत ने 57 रनों के अलावा कप्तान सिमरन सिंह ने नाबाद 65 रनों और आयुष बदोनी ने भी नाबाद 52 रनों की अहम पारियां खेलीं।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 38.4 ओवर्स में 160 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। भारत की ओर से स्पिनर हर्ष त्यागी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए।

यशस्वी और हर्ष रहे जीत के हीरो

टूर्नामेंट में शुरुआत से ही लय में दिखे भारत के दमदार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और लाजवाब गेंदबाज हर्ष त्यागी जीत के हीरो रहे। फाइनल में यशस्वी ने भारत के 304 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर में 85 रनों का शुरुआती अहम योगदान दिया। तो वहीं हर्ष ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट झटके। इसी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यशस्वी को “प्लेयर ऑफ द सीरिज” और हर्ष को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया

छठी बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा

बता दें कि भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 144 रनों से रौंदकर छठी बार अंडर-19 एशिया कप पर अपना कब्जा किया है। इससे पहले भारत साल 2016, 2014, 2012 (संयुक्त रूप से पाक के साथ), साल 2003 और साल 1989 में ये खिताब अपने नाम कर चुका है।

 

 

 

Rahul