भारत नें रचा इतिहास, 45वें शतरंज ओलंपियाड में परूष और महिला दोनों टीमें नें जीते स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 11:06 PM (IST)

रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला तीसरा देश बना , गुकेश, अर्जुन ,दिव्या और वन्तिका को व्यक्तिगत स्वर्ण

बुडापेस्ट । हंगरी ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज टीम नें 45वें फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड के महिला और पुरुष दोनों के खिताब अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है , पिछले बार 2022 में भारत नें दोनों ही वर्गो में कांस्य पदक अपने नाम किए थे और इस बार भारत नें  दोनों स्वर्ण अपने नाम करते हुए रूस और चीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है ।

पुरुष वर्ग : गुकेश और अर्जुन का अद्भुत प्रदर्शन

PunjabKesari

भारत पुरुष वर्ग में अंतिम राउंड शुरू होने के पहले ही 19 अंक बनाकर चीन से 2 अंक आगे था ऐसे में अंतिम राउंड में स्लोवेनिया से खेल रहे भारत को स्वर्ण पदक पक्का करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी पर भारत नें गुकेश की वल्दिमीर फेडोसीव पर , प्रज्ञानन्दा की अंटोन डोमचेंकों पर और अर्जुन एरिगासी की जान सुब्ल्ज पर जीत और विदित गुजराती के सेबेनिक से ड्रॉ के चलते 3.5 -0.5 से एकतरफा जीत के साथ 21 रिकॉर्ड अंको के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया । पहले बोर्ड पर गुकेश नें 10 राउंड में 9 अंक बनाकर तो अर्जुन नें तीसरे बोर्ड पर 11 में से 10 अंक बनाकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम किया है वहीं विदित गुजराती नें चौंथे बोर्ड पर कांस्य पदक अपने नाम किया है । अंतिम राउंड में चीन की यूएसए के हाथ हार के चलते भारत नें रिकॉर्ड 4 मैच अंक के अंतर से खिताब अपने नाम किया है ।पुरुष वर्ग में यूएसए नें चीन को 2.5-1.5 से पराजित कर रजत तो पिछली विजेता उज़्बेक्सितान नें फ्रांस को 2.5 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है ।

PunjabKesari

अर्जुन अब 2797 फीडे रेटिंग के साथ दुनिया के तीसरे नंबर के तो गुकेश 2795 अंको के साथ दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी बन गए है ।

महिला वर्ग : लय में लौटी हरिका तो दिव्या वन्तिका  का कमाल

महिला वर्ग में भारत अंतिम राउंड के पहले कजक्सितान के साथ सयुंक्त बढ़त पर था और भारत के सामने थी अजरबैजान की टीम , टीम की चिंता लय में नजर नहीं आ रही शीर्ष खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली थी पर फाइनल राउंड में पहले बोर्ड पर हरिका नें अजरबैजान की शीर्ष खिलाड़ी गुनय मममज़दा को मात देते हुए वापसी की

PunjabKesari

तो तीसरे बोर्ड पर दिव्या देशमुख नें गोवहार बी और चौंथे बोर्ड पर वन्तिका अग्रवाल नें खनिम बालजाएवा को मात देते हुए भारत को 3-0 से आगे कर दिया और दूसरे बोर्ड पर वैशाली नें अपनी बाजी उलविएवा एफ़ से ड्रॉ खेलते हुए टीम को 3.5-0.5 की बड़ी जीत दिला दी । कजक्सितान और यूएसए के बीच मैच ड्रॉ होने के चलते भारत नें 19 अंको के साथ खिताब अपने नाम किया । भारत के लिए दिव्या देशमुख नें तीसरे बोर्ड पर बेहतरीन खेल दिखाया और 11 राउंड में 9.5 अंको के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है

PunjabKesari

जबकि चौंथे बोर्ड पर वन्तिका अग्रवाल नें 9 राउंड में 7.5 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता । दिव्या अब लाइव महिला विश्व रैंकिंग में 2500 अंको के साथ 11वें और भारत में हम्पी के बाद दूसरे नंबर की खिलाड़ी बन गयी है ।महिला वर्ग में यूएसए और कज़ाकिस्तान के बीच मुक़ाबला 2-2 से बराबरी पर रहा और कज़ाकिस्तान नें 18 अंको के साथ रजत और यूएसए ने 17 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया है

Final Ranking after 11 Rounds - Men's 

Rk. SNo FED   Team Games   +    =    -   TB1   TB2 
1 2 IND   India 11 10 1 0 21 476,5
2 1 USA   United States of America 11 8 1 2 17 395
3 4 UZB   Uzbekistan 11 8 1 2 17 387
4 3 CHN   China 11 8 1 2 17 379,5
5 16 SRB   Serbia 11 8 1 2 17 360,5
6 17 ARM   Armenia 11 8 1 2 17 335
7 7 GER   Germany 11 8 0 3 16 354,5
8 12 AZE   Azerbaijan 11 7 2 2 16 351
9 26 SLO   Slovenia 11 8 0 3 16 341,5
10 13 ESP   Spain 11 7 2 2 16 339

देखे पूरी सूची 197 देश 

Final Ranking after 11 Rounds - Women

Rk. SNo FED   Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4 
1 1 IND   India 11 9 1 1 19 432 31 159
2 10 KAZ   Kazakhstan 11 8 2 1 18 371 29,5 150
3 7 USA   United States of America 11 7 3 1 17 418 30,5 160
4 9 ESP   Spain 11 8 1 2 17 402 32,5 143
5 11 ARM   Armenia 11 7 3 1 17 391 30,5 153
6 2 GEO   Georgia 11 7 3 1 17 388 29 158
7 4 CHN   China 11 8 0 3 16 434 34,5 148
8 5 UKR   Ukraine 11 6 4 1 16 355,5 27,5 150
9 3 POL   Poland 11 7 2 2 16 352 27,5 155
10 12 BUL   Bulgaria 11 7 2 2 16 348,5 28,5 144

देखे पूरी सूची 181 देश 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News