भारत को तीरंदाजी विश्व कप में रजत और कांस्य

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 10:31 AM (IST)

अंताल्याः भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में आज यहां कंपाउंड वर्ग में रजत और कांस्य पदक जीतकर अपना खाता खोला। ज्योति सुरेखा वेन्नाम, मुस्कान किरार और दिव्या दयाल की महिला कंपाउंड टीम फाइनल में चीन ताइपै की अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम वे तीन अंक से हार गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

बाद में शाम के सत्र में अभिषेक वर्मा और ज्योति की तीसरी वरीयता प्राप्त मिश्रित युगल जोड़ी ने रेगिनाल्ड कूल्स और सराह प्रील्स की बेल्जियम की जोड़ी को कांस्य पदक के मुकाबले में 158-155 से हराया। दीपिका कुमारी, प्रोमिला देमारी और अंकिता भगत की महिला रिकर्व टीम कल कांस्य पदक के लिए चीनी ताइपै की ली चीन यिंग, पेंग चिया माओ और तान या तिंग से भिड़ेगी। पुरूष रिकर्व टीम का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह पहले दौर में बाहर हो गई। 

Punjab Kesari