भारत ने तीरंदाजी विश्व कप में कांस्य पदक जीता

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 10:39 PM (IST)

शंघाईः भारत ने आज यहां तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में कम्पाउंड मिश्रित पेयर स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया। तीन कांस्य पदक की दौड़ में शामिल भारत सिर्फ मिश्रित पेयर स्पर्धा में ही सफल हो पाया जिसमें अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम ने मिलकर येसिम बोस्तान और देमिर इलमागासली की तुर्की जोड़ी को 154-148 से मात दी।

भारत हालांकि पुरूष और महिला कम्पाउंड टीम स्पर्धा के दोनों मैच गंवा बैठा जिससे देश ने अपना अभियान महज एक पदक से समाप्त किया क्योंकि कोई भी रिकर्व तीरंदाज पदक की दौड़ में नहीं है। साने डि लाट, जोडी वर्मेयूलने और माॢटने कौवेनबर्ग ने महिला कम्पाउंड स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में भारत की ज्योति, मधुमिता कुमारी और मुस्कार किरार को 223-221 से शिकस्त दी।

फ्रांस के सेब पेनियू, पी जे डेलोचे और जीन फिलीप बलूच ने कम्पाउंड पुरूष स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में भारत को 234-232 से पराजित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News