टेबल टेनिस : मजबूत नाइजीरिया को हरा भारतीय पुरुषों ने जीता गोल्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 04:18 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवैल्थ गेम्स के 5वें दिन नाइजीरिया को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से मात दी। फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था जहां अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरथ कमल ने पहला गेम 4-11 से हारने के बाद वापसी करते हुए बोडे अमियोडून को अगले तीन गेम में 11-5, 11-4 और 11-9 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरे एकल मुकाबले में भारत के साथियान गणासेकरन को भी पहले गेम में 10-12 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने भी मैच में शानदार वापसी की और अगले तीन गेम में 11-3, 11-3, 11-4 से जीत दर्ज कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद, तीसरा मैच युगल वर्ग का था जिसमें हरमीत देसाई और साथियान गणासेकरन ने नाइजीरिया की ओलाजीडे ओमोटायो और बोडे अमियोडून की जोड़ी को 11-8, 11-5, 11-3 से हरा दिया। भारत का यह कॉमनवैल्थ गेम्स का नौवां स्वर्ण पदक है।

Punjab Kesari