भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता FIH सीरीज खिताब

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 10:04 PM (IST)

भुवनेश्वर : विश्व की पांचवें नंबर की टीम और मेजबान भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला कायम रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में एकतरफा अंदाज में 5-1 से पीटकर एफआईएच सीरीज फाइनल्स का खिताब जीत लिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के साथ ही इस साल के आखिर में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफायर टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर चुकी थीं।

मेजबान भारत ने अपराजित रहते हुए इस टूर्नामेंट का खिताब जीता। भारत की तरफ से वरुण कुमार ने दूसरे और 49वें मिनट में तथा ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 11वें और 25वें मिनट में दो-दो गोल दागे जबकि एक अन्य गोल विवेक प्रसाद 35वें मिनट में किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकमात्र गोल रिचडर् पॉट्ज ने 53वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया।

भारत ने टूर्नामेंट के ग्रुप मैचों में रुस को 10-0 से, पोलैंड को 3-1 से और उज्बेकिस्तान को 10-0 से हराया। भारत ने सेमीफाइनल में एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता जापान को 7-2 से धोया था और अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हरा दिया। भारत को अब क्वालिफायर टूर्नामेंट में टोक्यो का टिकट पाने के लिए अपना दमखम दिखाना होगा। इससे पहले जापान ने अमेरिका को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान और कांस्य पदक हासिल किया। 

 

Sanjeev

Related News

AFG vs SA : अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से जीती वनडे सीरीज, दूसरा वनडे 177 रन से जीता

भारत ने जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में चीन को हराया

हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश FIH प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कारों के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा

भारत के सूर्या गांगुली नें जीता वेंसस्लाव-रुतार शतरंज का खिताब

दक्षिण अफ्रीका के टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने पर पूर्व कोच पहली बार बोले

21 दिन में 6 वनडे, 2 टी20 खेलेगी दक्षिण अफ्रीका, डीकॉक पर बोले कोच- दरवाजे खुले हैं...

मोईन अली का संन्यास, द. अफ्रीका के खिलाफ इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए जाने जाएंगे

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने द. कोरिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, चीन से होगा खिताबी मुकाबला

सौरव गांगुली ने चुना ऐसा गेंदबाज जो भारत vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मचाएगा धमाल

बांग्लादेश, न्यूजीलैंड सीरीज में Virat Kohli बड़े शतक बनाएंगे : पाक दिग्गज