भारत ने आईटीटीएफ ओमान ओपन में दो रजत, एक कांस्य पदक जीता

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 07:17 PM (IST)

मस्कट: भारत ने आज यहां आईटीटीएफ ओमान विश्व जूनियर एवं कैडेट ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए। विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित स्वस्तिका घोष ने हमवतन वरूणी जयसवाल के साथ मिलकर सीरिया को हराकर सब जूनियर बालिका टीम वर्ग का रजत पदक अपनी झोली में डाला। हालांकि उन्हें फाइनल में चीन से हार का मुंह देखना पड़ा।

कैडेट लड़कों के वर्ग में रिषिकेश मल्होत्रा और जश मोदी ने क्वालीफाइंग दौर में सऊदी अरब और इंडोनेशिया के खिलाडिय़ों को मात दी। इस जोड़ी ने हालांकि ओमान ए, जोर्डन और शीर्ष वरीय मिस्र के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन उन्हें फाइनल में चीन से पराजय मिली। कैडेट बालिका टीम में सुहाना सैनी और अनन्या ने कांस्य पदक जीता।