भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ऐसा रहा है रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 04:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले यूसुफ काफी प्रभावी रहे। लेकिन साल 2012 के बाद वह सिलेक्टरों को लुभाने में नाकाम रहे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए। हालांकि, दृढ़ता से निर्मित बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दर्शकों का मनोरंजन किया। युसूफ पठान 5 मार्च से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा होंगे। 

यूसुफ ने आईपीएल सीजन 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाया था जो आज भी टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक है। वह आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2019 में भारतीय टी20 के अतिरिक्त मैच में खेले थे, लेकिन एक बार जब वह फ्रैंचाइज़ी द्वारा जारी किए गए तो ऑलराउंडर को 2020 के सीज़न से पहले नीलामी में कोई लेने वाला नहीं मिला। 

भारतीय टीम में होते हुए यूसुफ वास्तविक ऑलराउंडर थे और बल्ले तथा गेंद दोनों के साथ प्रदर्शन करके दिखाते थे। उन्होंने अपनी कैनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के साथ महत्वपूर्ण परिस्थितियों में हिटिंग और विकेट लेने के साथ कई प्रभावी प्रदर्शन दिए। श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में अपने भाई इरफान पठान के साथ मैच जीतने वाली साझेदारी को अभी भी कोई नहीं भूल पाया है। 

यूसुफ ने 41 वनडे इनिंग्स में 27 की औसत के साथ 810 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 33 विकेट्स भी अपने नाम किए। जहां तक टी20 की बात है तो उन्होंने 18 इनिंग्स में 236 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट भी उड़ाए। 

यूसुफ पठान के खास रिकाॅर्ड्स 

किसी भारतीय द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी 
आरआर (2008 में), केकेआर (2012 और 2014 में) के साथ 3 आईपीएल ट्रॉफी जीती। 
टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे। 
लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज़ शतक 

शानदार आईपीएल करियर 

आईपीएल की बात करें तो 174 मैचों में उन्होंने 3204 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 143 का रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक लगाए। आईपीएल में उन्होंने 42 विकेट्स भी लिए हैं। 

घरेलू करियर 

घरेलू क्रिकेट में भी यूसुफ का प्रदर्शन कम नहीं रहा है। 100 फर्स्ट क्लास, 199 लिस्ट ए और 274 टी20 मैचों में उन्होंने 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि 400 से अधिक विकेट्स अपने नाम किए। 

Content Writer

Sanjeev