इंडियन एरोज ने रीयल कश्मीर को बराबरी पर रोका

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 09:44 PM (IST)

नैहाटी : इंडियन एरोज ने शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयल कश्मीर के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। विबिन मोहनन ने 77वें मिनट में युवा खिलाडिय़ों की मौजूदगी वाली एरोज टीम को बढ़त दिलाई जिसके 5 मिनट बाद जोंग ओह पार्क ने रीयल कश्मीर को बराबरी दिला दी। दोनों टीम ने इसके बाद गोल करने में कई मौके बनाए लेकिन सफलता नहीं मिली जिससे दोनों को अंक बांटने पड़े। पहले हाफ में रीयल कश्मीर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और टीम कई मौकों पर गोल करने के करीब पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली। दिन के एक अन्य मैच में राऊंड ग्लास पंजाब ने सुदेवा एफसी को 3-2 से हराया।
राऊंड ग्लास पंजाब की जीत में हालांकि सुदेवा के खिलाडिय़ों का ज्यादा सहयोग रहा जिन्होंने दो आत्मघाती गोल किए। पंजाब की टीम मध्यांतर के समय 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन जुइदिका और सौविक दास के आत्मघाती गोल के अलावा सुमित पास्सी के मैदानी गोल से टीम ने मुकाबला जीत लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News