भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत हांगकांग ओपन से हुए बाहर

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 04:11 PM (IST)

हांगकांग: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत शनिवार को यहां सेमीफाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार ली चेयुक यिऊ से सीधे गेम में हारकर 400,000 डालर इनामी राशि के हांगकांग ओपन से बाहर हो गए। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 9-21 23-25 से पराजय झेलनी पड़ी जिसमें उन्होंने दूसरे गेम में छह गेम प्वाइंट गंवाए। इंडिया ओपन सुपर 500 में अंतिम चार में जगह बनाने के बाद यह उनका पहला सेमीफाइनल मुकाबला था। वह उस टूर्नामेंट में उप विजेता रहे थे। 

PunjabKesari
श्रीकांत शुरूआती गेम में पहले ही पिछड़ गए जिसमें ली ने 6-1 से बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने बराबरी करने की कोशिश की लेकिन वह अंतर को कम नहीं कर सके। दूसरे गेम में श्रीकांत ने 5-1 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन जल्द ही ली बराबरी पर पहुंच गए। दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे की बराबरी करने की कोशिश की, श्रीकांत इसमें आगे निकल गए लेकिन लय टूटने के कारण पिछड़ने लगे। श्रीकांत ने पिछले साल इंडिया ओपन में 23 वर्षीय ली को सीधे गेम में पराजित किया था और यह इन दोनों के कैरियर में आपस में पहली भिड़ंत थी। अब दोनों का जीत हार का रिकार्ड 1-1 से बराबर हो गया है। श्रीकांत के हारने से भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News