टी-20 सीरीज : बाजी पलटने का दम रखते हैं यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत को रहना होगा सतर्क

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 03:05 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय टीम आठवीं रैंकिंग वाली वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने यहां टी-20 सीरीज से ही शुरुआत करनी है। सीरीज का पहला मुकामला 21 नवंबर को होना है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय गेंदबाजों के खेमे में खलबली मच गई है। दरअसल ऑस्टे्रलिया टीम भले ही टैस्ट या वनडे में अभी कुछ पिछड़ी नजर आ रही है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ऑस्ट्रेलिया के पास टी-20 के सबसे अच्छे प्लेयर हैं। पेश है ऑस्ट्रेलिया के 5 ऐसे प्लेयर जिनसे टीम इंडिया को रहना होगा सावधान-
1. एरोन फिंच


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच से भारतीय गेंदबाजों को बचकर रहना होगा। 46 टी-20 मैच खेल चुके हैं फिंच इसमें 152 चौकों और 78 छक्के साथ उनके नाम 1601 रन दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 है।
46 मैच आईपीएल में खेल चुके हैं फिंच। फिंच 1737 रन बना चुके हैं। वह 176 चौके और 67 चौके भी लगा चुके हैं। 

2. क्रिस लिन

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 लीग बिग बैश में लंबे लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर क्रिस लिन एक बार फिर से इंडिया के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं।
14 टी-20 मैच खेलने वाले क्रिस लिन के नाम पर अभी 214 रन दर्ज हैं लेकिन बड़े शॉट लगाने की उनकी कला इंडियन गेंदबाजों को चिंता में डाल सकती है।
28 मैच आईपीएल के खेल चुके हैं क्रिस लिन। इनमें 875 रन बनाने के  साथ 87 चौके और 41 छक्के भी लगाए हैं।

3. ग्लेन मैक्सवेल

टी-20 फार्मेट में शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल का कहर देखने को मिलता है। 53 टी-20 मैच खेल चुके मैक्सवेल 1229 रन बनाने के अलावा 24 विकेट भी झटक चुके हैं।
161 की औसत से आईपीएल में रन बनाते हैं मैक्सेवल (69 मैच 1397 रन), बॉल को जोर से हिट करने में है सक्षम। 

4. मार्कोस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराऊंडर खिलाड़ी स्टोइनिस पर भी नजरें रहेंगी.. स्टोइनिस ने अब तक 13 टी-20 में 7 विकेट तो 61 रन बनाए हैं। 
19 मैचों में 262 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी झटक चुके हैं आईपीएल  में स्टोइनिस। 29 साल के स्टोइनिस के पास तेज फार्मेट का काफी अनुभव है।

5. एंड्रयू टाय

टाय टी-20 के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में एक है। पिछले साल आईपीएल के दौरान भी वह टॉप विकेट टेकर में से एक रहे थे।
22 टी-20 मैच खेल चुके हैं टाय। इसमें उनके नाम पर 21 की औसत से 33 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। 
145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फैंकने वाले 32 साल के टाय का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रिकॉर्ड बेहद अच्छा है7

Jasmeet