भारतीय क्रिकेटर खोलेंगे ‘डिंडा एकेडमी’, बोले- मैं पहले से पॉपुलर, मदद मिलेगी

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा रिटायरमैंट के बाद डिंडा एकेडमी खोलने की फिराक में हैं। डिंडा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि भले ही मैंने खेल छोड़ दिया है, लेकिन ऐसे खेल हमेशा मेरे साथ रहेगा। मैं अब सिर्फ चिल करूंगा, मैंने इन सभी वर्षों में बहुत दबाव लिया है, अब कोई सिरदर्द नहीं है, इसलिए मैं बस आराम करूंगा। डिंडा एकेडमी ऑफ पेस बॉलिंग’ नाम का एक सोशल मीडिया पेज है। इससे भी मदद मिलेगी। इसलिए मैं सोच रहा हूं कि इसे नाम के साथ एक अकादमी क्यों न खोली जाए? यह पहले से ही पॉपुलर है, इसलिए ‘डिंडा अकादमी’ खोलने की योजना है।

डिंडा ने कहा- आप इसे एक खेल अकादमी कह सकते हैं, जहां बच्चे आ सकते हैं, रह सकते हैं और क्रिकेट सीख सकते हैं। सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई होंगी। मैं भी 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा। मैं अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं आया हूं, लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद की यह कुछ योजनाएं हैं। अगले कुछ महीनों में हर किसी को पता चल जाएगा।

डिंडा बोले- मैं पिछले 10 वर्षों से पश्चिम बंगाल में क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे सेवानिवृत्ति के बाद अब विशेष रूप से समय निकालने की आवश्यकता नहीं है। मिदनापुर जिले का हर वह व्यक्ति जो क्रिकेट खेलने के लिए कोलकाता आना चाहता था, वह हमेशा मेरी जगह पर रहता है।

बता दें कि डिंडा लंबे समय से बंगाल टीम से प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उनके नाम 420 विकेट दर्ज हैं। वहीं, आईपीएल में भी वह 5 फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं।

Content Writer

Jasmeet