भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने मशहूर स्पोर्ट्स एंकर से की शादी, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 04:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शादी कर ली है। बुमराह ने मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ गोवा में शादी की है जिसकी जानकारी खुद क्रिकेटर ने दी है। बुमराह ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसके बाद फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। 

PunjabKesari

हाल ही में बुमराह और संजना की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी जिसमें कहा गया था कि दोनों की शादी 14-15 तारीख को हो सकती है। लेकिन इस बारे में दोनों ने चुप्पी साध रखी थी। आज दोपहर बुमराह ने अफवाहों से पर्दा उठाते हुए तस्वीरें शेयर करते हुए शादी की जानकारी दे दी। बुमराह ने इस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, प्यार, अगर यह आपको योग्य लगता है, तो आपके पाठ्यक्रम को निर्देशित करता है। 

PunjabKesari

बुमराह ने आगे लिखा, प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है। आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी आपके साथ साझा करने में सक्षम होने के लिए धन्य महसूस करते हैं। 

कौन है संजना गणेशन 

संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स एंकर हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग में की हुई है और करियर की शुरूआत एक टीवी शो से की थी। जहां संजना को उनके लुक्स के कारण काफी वाह वाही मिली। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया कदम रखा और साल 2014 में मिस इंडिया के फाइनल तक का सफर किया। 

PunjabKesari

इसके बाद संजना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हेें मॉडलिंग के काफी ऑफर भी आने लगे। लेकिन उन्होंने एंकरिंग में अपना करियर आगे बढ़ाया। संजना ने स्पोर्ट्स एंकर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई। संजना ने आईपीएल और आईसीसी के कई ईवेंट्स कवर किए हैं। संजना कोलकाता नाईट राईडर्स टीम की भी एंकर रह चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News